नैनीताल: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए दाखिले शुरू, ये है अंतिम तिथि

जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल में कक्षा छह में दाखिले के लिए 2 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत हो गई है ।आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

29 अप्रैल को होगी प्रवेश परीक्षा

नैनीताल के सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जनवरी है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सरकारी या फिर गैर सरकारी किसी भी स्कूल में वह कक्षा 5 में पढ़ा हुआ होना चाहिए। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3 और कक्षा 4 पास किया होना बेहद जरूरी है। आवेदन करने वाले छात्र का जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होनी चाहिए।

जल्द करे आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी से पहले आवेदन कर लें। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।