उत्तराखंड: जागेश्वर-महासू मंदिरों के लिए मास्टर प्लान,देखें कैबिनेट बैठक के फैसले

सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई । जिसमें मंत्रिमंडल की सहमति से कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है ।बैठक में कुल बीस प्रस्तावों पर आज मुहर लगी। 

आइए जानें कैबिनेट के फैसले

➡️उत्तराखंड सरकार बदरीनाथ धाम की तर्ज पर जागेश्वर-महासू मंदिरों के लिए मास्टर प्लान करेगी लागू ।

➡️उत्तराखंड की नई हाइड्रो पावर पॉलिसी पर भी लगी मुहर

➡️उत्तराखंड के 91 आईटीआई में से 20 संस्थानों का कर्नाटक मॉडल पर होगा उच्चीकरण ।

➡️अब सिटी बस में मोटरयान कर में मिलेगी शत-प्रतिशत छूट ।

➡️पहाड़ में बसों को परमिट टैक्स में मिली राहत

➡️प्रवर्तन सिपाही (परिवहन विभाग) पर शत-प्रतिशत सीधी भर्ती । प्रवर्तन कर्मचारी सेवा नियमावली में होगा संशोधन ।

➡️उत्तराखंड पार्किंग नियमावली पर लगी मुहर

➡️रेलवे भूमियों में मास्टर प्लान की बाध्यता समाप्त।

➡️ यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को कोर यूनिवर्सिटी के नाम से मिली पहचान

➡️लखवाड़ परियोजना में विभाग आए एकमात्र टेंडर को खोलने की मिली अनुमति।

➡️Government and Aided Colleges में इंटरमीडिएट तक विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें।

➡️दिव्यांगों को स्टाम्प ड्यूटी में 25% की छूट ।

➡️उद्योग विभाग की लॉजिस्टिक पॉलिसी को भी मिली मंजूरी  ।

➡️ सचिवालय प्रशासन के मामले में सचिवालय सुरक्षा सेवा नियमवली क़ो लेकर किया गया संशोधन

➡️गृह विभाग के बंदियों के 15 दिनों का पैरोल अब जिला अधिकारी दें सकेंगे, बीमारी, घर निर्माण के लिए भी पैरोल 12 माह के लिए होगा ।