हल्द्वानी: दोस्तों को तमंचे से डरा रहे किशोर को देख कॉलोनी में मची दहशत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर है।  मंडी चौकी क्षेत्र में एक किशोर को कॉलोनी में तमंचा लेकर घुमते देख दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को पकड़कर कोतवाली ले आई।

तलाशी में  एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद

एसआई गुलाब सिंह कम्बोज ने बताया बरेली रोड धान मिल के पास गश्त कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि एक किशोर शक्ति विहार कॉलोनी में तमंचा लेकर घुम रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो किशोर पुलिस टीम को देखकर भागने लग गया। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ।

घर के अलमारी में रखा था तमंचा

पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसके घर के अलमारी में तमंचा रखा था। अपने दोस्तों को डराने के लिए ले जा रहा था। बताया कि किशोर को चालन्ड हेल्प लाइन हल्द्वानी भेज दिया गया है।