उत्तराखंड: भारतीय सेना और उज्‍बेकिस्‍तान की थल सेना के बीच द्विवार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास यहां होगा आरंभ

भारतीय थल सेना और उज्‍बेकिस्‍तान की थल सेना के बीच आज से उत्‍तराखंड के पिथौरागढ में द्विवार्षिक प्रशिक्षण अ‍भ्‍यास दस्‍तलिक का चौथा संस्‍करण आरंभ होगा।

पांच मार्च तक चलेगा अभ्यास

यह अभ्‍यास पांच मार्च तक चलेगा। भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्‍व पश्चिमी कमान के हिस्‍से के रूप में गढ़वाल राइफल्‍स की 14वीं बटालियन करेगी।

विभिन्‍न अभियानों के जरिए सैन्‍य क्षमता बढ़ाना है उद्देश्य

उज्‍बेकिस्‍तान की तरफ से वहां की थल सेना की उत्‍तर-पश्चिमी सैन्‍य टुकड़ी हिस्सा लेगी। संयुक्‍त अ‍भ्‍यास का उद्देश्‍य उप परंपरागत परिदृश्‍य में विभिन्‍न अभियानों के जरिए सैन्‍य क्षमता बढ़ाना है।