नगर लोहाघाट में कोलीढेक पुल के पास बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें दो युवक को मौत हो गई है।
बाइक अनियंत्रित होकर नदी में समाई-
जानकारी के अनुसार एसओ जसीवीर सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार की रात को कोलीढेक झील में टेक्टर चालक सुबोध राय (32) निवासी समस्तीपुर बिहार और मिक्सर मशीन आपरेटर चंदन राणा (32) निवासी बमनपुरी बनबसा कोलीझील की ओर बाईक संख्या यूके 06ए08627 से जा रहे थे। तभी कोलीपुल के पास उनकी बाईक अनियंत्रित होकर लोहावती नदी में गिर गई। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। रात का वक्त होने के कारण किसी को भी हादसे की खबर नहीं मिल पाई। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों को बाइक के साथ दो शव नदी के पास देखे तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
निर्माणधीन कोलीढेक झील में करते थे कार्य-
बताया जा रहा है कि दोनों युवक निर्माणधीन कोलीढेक झील में कार्य करते थे। वही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।