लोहाघाट: छुट्टी पर घर आ रहे सैनिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर



लोहाघाट के एक सैनिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सैनिक अवकाश पर अपने घर आ रहा था और यह दुखद हादसा हो गया।

सैनिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत-

जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार को हुआ। सैनिक की पहचान गोरखानगर लोहाघाट निवासी गौतम बहादुर (33) पुत्र स्व.मनोज बहादुर के रूप में हुई है। जो तीन कुमाऊं रेजीमेंट कोटा राजस्थान में तैनात था। इस खबर को सुनते ही  लोहाघाट नगर मे शोक की लहर है। मृतक का शव शुक्रवार दोपहर तक लोहाघाट पहुंचेगा।