महाशिवरात्रि 2022: उत्तराखंड के हरिद्वार के लिए बड़ी संख्या में कावड़ियों का जत्था रवाना

मार्च में महाशिवरात्रि का त्यौहार है। देवाधिदेव महादेव की आराधना का विशेष दिन महाशिवरात्रि इस बार एक मार्च को आ रही है। जिस पर शहर अभी से हर-हर, बम-बम के जयकारों से गूंजने लगा है।

हर-हर, बम-बम के जयकारों से गूंज रहा शहर-

भगवान शिव के भक्त गंगा का जल लेने के लिए घाटों की ओर निकलने लगे हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार के लिए बड़ी संख्या में जत्था जाने लगा है। रोडवेज बस अड्डा, जीटी रोड आदि स्थानों पर भोले के भक्त जयकारों के साथ प्रस्थान करने लगे हैं। इसी के साथ पूरा शहर अब शिव की भक्ति में रंगने लगा है।