उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है।
बड़ा सड़क हादसा-
जानकारी के अनुसार टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखी डांग-डांडा मीनार मार्ग पर हुई दुर्घटना में मैक्स गाड़ी में सवार 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल चालक एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। दरअसल, बीती रात तीन बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे वाली जगह चंपावत जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है।
शादी से लौट रहा था वाहन-
बताया जा रहा है कि सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी से लौट रहे थे।
मृतक पंचमुखी मंदिर में सम्पन्न हुई शादी के बाद घर लौट रहे थे। सूचना के बाद पुलिस राहत व बटाव टीम मौके पर पहुंची। सभी शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। जिसमें शवों की पहचान लक्ष्मण सिंह (61) पुत्र ध्यान सिंह, निवासी ककनई 2-केदार सिंह (62) पुत्र दान सिंह, निवासी ककनई 3-ईश्वर सिंह (40) पुत्र फतेह सिंह, निवासी ककनई 4- उमेद सिंह (48) पुत्र गणेश सिंह, निवासी ककनई 5- हयात सिंह (37) पुत्र दिवान सिंह, निवासी ककनई 6-पूजा देवी (55) पत्नी नारायण सिंह, निवासी हल्द्वानी, 7- भगवती देवी (45) पत्नी होशियार सिंह, निवासी हल्द्वानी, 8- पुष्पा देवी (50) पत्नी शेर सिंह, निवासी ककनई, 9- बसंती देवी (35) निवासी चम्पावत, 10- श्याम लाल (50) पुत्र दनी राम, निवासी डांडा, 11- विजय लाल (48) पुत्र ईश्वरी राम, निवासी डांडा, 12-हरीश सिंह (15) पुत्र उमेद सिंह, निवासी डांडा, 13- बसंती देवी (05) निवासी चम्पावत के रूप में हुई है। हादसे के बाद शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। वही 1 की तलाश की जा रही है।