धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा जारी अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाओ पदयात्रा के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में जाकर आम जनमानस को अल्मोड़ा के गौरवशाली इतिहास,संस्कृति व परंपरा को पुनर्जीवित करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
पदयात्रा टम्टा मौहल्ला, दुगालखोला होकर पहुंची विवेकानंदपुरी वार्ड पहुंची
आज दिनांक 16 नवंबर 2021 को जारी साप्ताहिक पदयात्रा के छठे दिन पदयात्रा टम्टा मौहल्ला, दुगालखोला होकर पहुंची विवेकानंदपुरी वार्ड पहुंची।
टम्टा मोहल्ला जो एक पीढ़ी पहले अपने तांबे के हस्तकला उधोग के लिए जग प्रसिद्ध था,सरकारों की हरकघा उद्योग के प्रति उदासीनता के कारण तांबे के कारीगरों का कहना है कि वे अपनी अगली पीढ़ियों को ये कला नही सिखायेंगे,क्योंकि सरकारी संरक्षण के अभाव में अगली पीढ़ी अगर यह काम सीखेगी तो भुखमरी की नोमत आ जाएगी।
धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सयोंजक विनय किरौला ने कहा कि अल्मोडा के हरकघा उद्योग को चाहे वो तांबे उधोग हो या बांस आदि का काम हो को पुनः जीवित करने के लिए अल्मोड़ा को हैरीटेज सिटी बनना ही एकमात्र उपाए है।
तेजी से शहर में आधारभूत सुविधाओं व अवसंरचना की कमी होते जा रही है
इसके अतिरिक्त मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्मोड़ा शहर में कई उच्च शैक्षणिक संस्थान व अन्य संस्थानों व जिला मुख्यालय का केंद्र होने से लगातार जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि तो रही है किंतु उतनी ही तेजी से शहर में आधारभूत सुविधाओं व अवसंरचना की कमी होते जा रही है। लगभग प्रत्येक मौहल्ले में पानी की किल्लत हो रही है। शहर में पानी की निकासी व्यवस्था, सीवर लाइन, पार्किंग इत्यादि व्यवस्था ना होने से अल्मोड़ा का आम जन मानस त्रस्त है। रोजगार स्वरोजगार के लिए युवाओं का पलायन जारी है।
अतः अत्यंत आवश्यक है जो हैरिटेज सिटी बनाकर सर्वप्रथम यहां का गौरवशाली इतिहास संस्कृति परंपरा को पुनर्जीवित किया जाये।जिससे अल्मोड़ावासियों का आत्मसम्मान वापस आये। हैरिटेज सिटी बनने के बाद मिलने वाले विशेष पैकेज का उपयोग शहर की पार्किंग,पेयजल व्यवस्था,हैरिटेज प्वाइंट्स इत्यादि में किया जायेगा।
इससे पानी स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा पलायन भी रुकेगा।
यह लोग रहे उपस्थित
पदयात्रा में मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, हरीश बिष्ट, पंकज रौतेला, नीरज सिंगवाल,जशोद सिंह बिष्ट,हरीश चंद्र भट्ट, प्रमोद रावत,ब्लाक समन्वयक अमित चौधरी, वीरेन्द्र कनवाल,अशोक कनवाल,दीपक दानी,विशाल नेगी,गोकुल शाही,कुणाल टम्टा, सुदर्शन टम्टा, तनुज टम्टा,उर्वशी पंत,मनीष भाकुनी, सुन्दर लटवाल,मुन्ना लटवाल, प्रमोद रावत,निरंजन पांडेय, कमलेश सनवाल,रमेश रायल,चंद्रिका तिवारी,गुड्डू तिवारी,अशोक भंडारी, अजय रावत,सूरज मेहता,अभिषेक पांडेय, महेंद्र सिंह,पान सिंह,रूप सिंह बिष्ट, श्रीमती रेखा मेहरा, पैन्यूली बिष्ट,कमला सिंगवाल, गंगा धौनी,भाष्कर देवड़ी,इत्यादि लोग मौजूद रहे।