March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: स्मैक सहित दो आरोपित गिरफ्तार, बेचने के साथ खुद भी नशा करने की बात कबूली

 1,136 total views,  6 views today

ऋषिकेश: पुलिस ने 12.49 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस काफी समय से मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत खांड गांव ऋषिकेश के पास दो युवकों की चेकिंग की गई। उनके पास से कुल 12.49 ग्राम अवैध स्मैक और स्मैक बेचकर कमाए गए छह हजार 740 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दोनों युवक नशे के हैं आदी

आरोपित युवकों की पहचान हिमांशु पुत्र मनोज निवासी न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश और सतीश पुत्र कलीराम निवासी गली नंबर पांच शांति नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को हिमांशु के पास से 6.15 ग्राम एवं सतीश से 6.34 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि हरिद्वार क्षेत्र से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर वह राफ्टिंग और कैंपिंग एरिया में ऊंचे दामों में उसे बेच देते थे। दोनों ने खुद भी नशा करने की बात कबूली है। दोनों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।