उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आयी है । वीरभूमि का एक लाल देश के लिए शहीद हो गया । नागलैंड में गोरखा राइफल में तैनात हवालदार प्रदीप थापा शहीद हो गए हैं ।
देहरादून में निवास करता है परिवार
शहीद प्रदीप थापा का परिवार देहरादून के अनारवाला में रहता है । शहीद प्रदीप थापा की शहादत की खबर के बाद से परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है ।
सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
सीएम धामी ने शहीद प्रदीप थापा को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है । उन्होंने लिखा है, कि
नागालैंड में मां भारती की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अनारवाला, देहरादून के हवलदार प्रदीप थापा को मेरा शत्-शत् नमन। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं और श्री थापा जी के इस बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई