June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

जनपद पुलिस की मीडिया सेल ने भेजी जीवनरक्षक दवाइयां, सोमेश्वर पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति के घर तक पहुंचाई

 2,499 total views,  2 views today

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद की पुलिस फोर्स को हर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने हेतु प्रेरित किया गया है।
जनपद की मीडिया सैल द्वारा कोरोना काल में कई जरूरतमंद लोगों को जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाई जा चुकी हैं।

अति आवश्यक दवाइयां सोमेश्वर पहुंचाई गई

सोमेश्वर क्षेत्र के कुन्दन सिंह भाकुनी निवासी ग्राम सैल थाना सोमेश्वर उम्र -75 वर्ष जो की ह्रदय रोग के पेसैन्ट है जिनका अल्मोडा में डॉ0 लक्ष्मण कार्डियोलिस्ट से उपचार चल रहा है।
वर्तमान में कोविड -19 लॉक डाउन की वजह से दवा लेने अल्मोडा नहीं जा पाये थे जिसके कारण जनपद पुलिस की मीडिया सेल द्वारा उनकी अति आवश्यक दवाईयां थाना सोमेश्वर भिजवाई गई। 

आभार व्यक्त किया गया

जिसे थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा दिनांक 22.06.2021 को उक्त बुजर्ग व्यक्ति के घर ग्राम सैल में जाकर  उन्हें उनकी दवाईयां सुपुर्द की गयी जिसके लिए श्री कुन्दन सिंह भाकुनी द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा एवं थाना सोमेश्वर पुलिस का धन्यवाद प्रकट करते हुए अल्मोडा पुलिस का आभार प्रकट किया ।