नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है।नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग स्थित मंगोली क्षेत्र में अतिवृष्टि के दौरान गधेरे में बहने से एक अधेड़ की मौत का मामला सामने आया है। राजस्व पुलिस ने क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाकर अधेड़ का शव बरामद किया है। घटना के बाद एसडीएम समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पानी का बहाव तेज होने से वह अनियंत्रित होकर पानी में बहा
जानकारी के अनुसार थापला गांव मंगोली निवासी चन्द्र दत्त बिष्टानिया (44) मंगलवार रात्रि घर लौट रहा था, इसी दौरान तेज बारिश के बीच खमारी गधेरे में पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह अनियंत्रित हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल राजस्व पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची विभागीय टीम ने क्षेत्र में खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन रात्रि के दौरान मौसम खराब होने के कारण अभियान को आगे नहीं बढ़ाया जा सका।
प्रशासन की टीम ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की शुरू
इधर बुधवार तड़के एक बार फिर राजस्व पुलिस की ओर से क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान खमारी गधेरे में घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर अधेड़ का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद एसडीएम राहुल साह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन की टीम ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।
स्थानीय लोगों से स्वयं सुरक्षित रहने की अपील की गई
एसडीएम राहुल साह ने बताया कि प्रभावित परिवार को तत्काल आपदा अनुग्रह धनराशि स्वीकृत कर वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बीच थापला जलाल गांव मोटर मार्ग में घसयारी नाले पर भी अत्याधिक जल प्रवाह है। स्थानीय लोगों से स्वयं सुरक्षित रहने की अपील की गई है। इसके अलावा ग्राम थापला में दो पनचक्की तथा सिंचाई नहरें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।