जर्मन खिलाड़ियों के कोविड संक्रमित हो जाने के कारण से पुरुष हॉकी प्रो लीग प्रतियोगिता स्थगित

भारत और जर्मनी के बीच पुरुष हॉकी प्रो लीग प्रतियोगिता के मैच कई जर्मन खिलाड़ियों के कोविड संक्रमित हो जाने के कारण स्थगित कर दिए गए हैं।

नई तारीखें तय करने पर विचार

ये मैच ओडिशा के भुवनेश्वर में शनिवार और रविवार को खेले जाने थे। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ तथा भारत और जर्मनी मैच की नई तारीखें तय करने पर विचार कर रहे हैं।

महिलाओं के मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेले जाएंगे

भारत और जर्मनी के बीच महिलाओं के मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार और रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जर्मनी की महिला टीम कल भुवनेश्वर पहुंच गई है।