उत्तराखंड: यहां युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है।

जांच में जुटी पुलिस-

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह दूध लेकर जा रही महिला ने ग्राम बरा के किनारे स्थित मंदिर के पास झाड़ियों में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलभट्टा थाना प्रभारी राजेश पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए। युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या की गई थी। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है। जिसकी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।