उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। सिक्किम से लेकर उत्तराखंड तक समुदाय विशेष को बसाने के लिए मिशन “आबाद” चलाया जा रहा है।
मिशन आबाद-
यह मिशन आबाद तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी के तहत बांग्लादेश व भारत के प्रमुख नगरों से होते हुए रोहिंग्या करीब 1391 किलोमीटर की यात्रा कर काठमांडू तक पहुंच गए।