सुबह की ताजा खबरें ( 9 मार्च , गुरुवार, 2023)

👉प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण बेंगलुरु में 100वें जन औषधि केन्द्र, नमो निःशुल्क डायलिसिस केन्द्र और चार चल स्वास्थ्य केन्द्रों की शुरुआत किए जाने की प्रशंसा की है। संस

👉ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी भारतीय वायु सेना में अग्रिम लड़ाकू इकाई की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।  भारतीय वायु सेना ने घोषणा की कि ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी पश्चिमी क्षेत्र में मिसाइल स्क्वाड्रन की कमान संभालेंगी। सुश्री धामी को 2003 में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें दो हजार आठ सौ घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। सुश्री धामी ने कई तलाश, बचाव और बाढ़ राहत अभियानों में शामिल हुए हैं।

👉नौसेना का एक हेलीकॉप्टर कल नियमित उड़ान के दौरान मुम्बई में समुद्र तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नौसेना के एक विमान ने तत्काल तलाश और बचाव कार्य शुरू किया और चालक दल के सभी तीन सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया। नौसेना ने घटना की जांच का आदेश दिया है।

👉श्रीलंका के विदेश मंत्री एम यू एम अली साबरी ने कहा है कि वर्ष 2024 तक कोलोम्‍बो बन्‍दरगाह का पहला चरण पूरा हो जायेगा और वहां से जहाजों की आवाजाही शुरू हो जायेगी।

👉बांग्‍लादेश की राजधानी के गुलिस्‍तान इलाके में कल के विस्‍फोट का मूल कारण बहुत अधिक गैस का जमा हो जाना था। रविवार को ओल्‍ड ढाका के साइंस लैब इलाके के एक भवन में भी गैस जमा हो जाने के कारण ही विस्‍फोट हुआ था।  इस भीषण विस्‍फोट में मरने वालों की संख्‍या 18 हो गई है और सौ से अधिक लोग घायल हैं।

👉नेपाल चुनेगा अपना अगला राष्ट्रपति

👉 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन आज, अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल होगा शुरू ।

👉केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अनूठे तरीके से मनाया है। सरकार ने पेड़ लगाओ बेटी के नाम शीर्षक के तहत एक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में वनीकरण, पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता फैलाने में लगी महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया।

👉वर्ष 2022-23 के लिए महाराष्‍ट्र का आर्थिक सर्वेक्षण राज्‍य विधानसभा के दोनों सदनों के सम्‍क्ष पेश किया गया। आज बजट होगा पेश।

👉महाराष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के अवसर पर इस वर्ष मोटे अनाज के प्रति जागरुकता बढ़ाने के प्रयोजन से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नासिक का रवीन्द्रनाथ विद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए भोजन में पोषक तत्व वाले मोटे अनाज को बढ़ावा दे रहा है।

👉भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता डॉक्‍टर माणिक साहा दोबारा त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। डॉक्‍टर साहा को राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य ने कल राजधानी अगरतला में आयोजित भव्‍य समारोह में पद की शपथ दिलाई।