सुबह की ताज़ा खबरें (11 मई, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस)

◆ देश में 11 मई को हर साल “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” मनाया जाता है। 1998 में आज ही के दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने सफल परमाणु परीक्षण किया था। “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” उसी परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है।

◆ गृह मंत्री अमित शाह ने कहा असम में अवैध प्रवास में महत्‍वपूर्ण गिरावट आई।

◆भारत ने कहा वह, श्रीलंका के लोकतंत्र, स्थिरता और आर्थिक सुधार का पूरा समर्थन करता है।

◆भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक आज नई दिल्ली में होगी।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रसिद्ध संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कहा कि उन्‍होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया और उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा।

◆ पत्रकारिता, पुस्तक लेखन, नाटक और संगीत के क्षेत्र में वर्ष 2022 के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई। दिवंगत फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी और उनके तीन सहयोगियों अदनान आबीदी, सना इरशाद मट्टू और अमित दवे को फीचर फोटोग्राफी के क्षेत्र में पुरस्कारों के लिए चुना गया है।

◆ चारधाम_यात्रा में प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों की अधिकतम संख्या में एक-एक हजार की वृद्धि की गई है। संशोधित शासनादेश के अनुसार अब गंगोत्री में 8 हजार, यमुनोत्री में 5 हजार, केदारनाथ में 13 हजार और बद्रीनाथ में 16 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे।

◆ सुप्रीम कोर्ट ने कहा हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा मिले या नहीं, ये तय करने के लिए केंद्र के पास तीन महीने का वक़्त।

◆ कुतुब मीनार का नाम बदल कर विष्णु स्तंभ करने की मांग को लेकर दिल्ली में हुआ विरोध प्रदर्शन।

◆ शिशुओं के साथ ट्रेन का लंबा सफर करते हुए मांओं को तकलीफ ना हो इसलिए
रेलवे मंत्रालय ने ‘बेबी बर्थ’ लगाने की घोषणा की है। फिलहाल यह प्रयोग लखनऊ मेल के एक कोच में किया जाएगा।

◆ एलन मस्क ने कहा कि वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट से बैन हटा देंगे।

◆ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया। IPC और IT एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज़ की गई है।