◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई में साढे 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक की छह प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी और करीब तीन हजार करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।
◆ विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के उप राज्यपाल पद की शपथ ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने राजनिवास में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।
◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव- भारत ड्रोन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
◆ भारत ने एशिया कप हॉकी के सुपर फोर में जगह बना ली है। जकार्ता में अपने अंतिम लीग मैच में भारत ने मेजबान इंडोनेशिया को 16-0 के बड़े अंतर से हराते हुए पूल ए में दूसरा स्थान हासिल किया।
◆ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सज़ा सुनाए जाने का विरोध किया है।
◆ सुप्रीम कोर्ट ने कल एक फ़ैसले में कहा है कि सेक्स वर्क एक ‘पेशा’ है और पुलिस को इस पेशे में शामिल लोगों के जीवन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
◆ जम्मू-कश्मीर: बारामूला के करेरी इलाके में नजीभात चौराहे पर मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और IED सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
◆ दिल्ली के स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले IAS पर केंद्र सरकार ने IAS संजीव खिरवार का लद्दाख और पत्नी रिंकू दुग्गा का अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर हुआ।
◆ चारधाम यात्रा पर गए 13 और यात्रियों की मौत, इसी के साथ 23 दिन में 88 लोगों की गई जान।
◆ पुरातत्व सर्वेक्षण ने दावा किया है कि अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह , हिंदू मंदिर है।
◆ गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हुआ महंगा, 1 जून से देना होगा ज्यादा प्रीमियम।