सुबह की ताजा खबरें (03 नवंबर 2023, शुक्रवार), विश्व जेलिफ़िश दिवस 

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹ब्रिटिश PM सुनक का बड़ा एक्शन: UK में खालिस्तानी फंडिंग पर लगाया बैन, 50 से ज्यादा अकाउंट किए फ्रीज

🔸 NASA Warning: पृथ्वी पर गिरेगा 4 लाख KG का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, नासा की चेतावनी से मची खलबली

🔹 सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर ने परमार्थ कार्यों के मामले में इस साल भी ‘सबसे उदार भारतीय’ के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है। जरूरतमंदों के लिये उनका योगदान इस दौरान 76 प्रतिशत बढ़कर 2,042 करोड़ रुपये रहा- रिपोर्ट

🔸ईरान खतरनाक दर से लोगों को फांसी की सजा दे रहा है। इस साल के शुरुआती सात माह में ईरान में 419 लोगों को फांसी की सजा दी है। यह 2022 की समान अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है।

🔹सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में ना सिर्फ इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ी है बल्कि आईटीआर दाखिल करने का एक नया रिकॉर्ड भी बना है। आयकर विभाग के मुताबिक 31 अक्टूबर तक देश में 7.85 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए गए हैं।

🔸उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हरकत ने फिर से दुनिया को डरा दिया है। उत्तर कोरिया ने अपनी ह्वासोंग-18 मिसाइल का एक बार फिर से परीक्षण किया। खास बात यह है कि यह मिसाइल 6648 किलोमीटर तक परमाणु हमला करने में सक्षम है।

🔸जेईई मेंस परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी

  👉  उत्तराखंड की खबरें  

🔸 तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

🔸 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि उनके गुजरात दौरे पर 50 से अधिक उद्योग समूहों के साथ आयोजित बैठकों के बाद लगभग 24,000 करोड़ रुपये के निवेश पर करार हुए।

🔸 उत्तराख्ंड में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें 15 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। चयनित शोध प्रस्तावों को 15 लाख रुपये तक अनुदान दिया जाएगा।

🔹 गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 10 किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया।

🔸 दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उत्तराखंड गौरव सम्मान दिया गया है।

👉  खेल जगत की खबरें      

🔹 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया