टोक्यो पैरालिंपिक: कृष्णा नागर ने जीता गोल्ड, अब तक 5 गोल्ड मेडल हुए भारत के नाम

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन बरक़रार है । टोक्यो पैरालिम्पिक  के आखिरी दिन भारत को बैडमिंटन में दूसरा मेडल प्राप्त  हुआ ।  भारत के पैरा शटलर कृष्णा नागर ने SH6 कैटेगरी में चीन के चू मैन कई का सामना किया और भारत को गोल्ड दिलाया ।

21-17 से जीत दर्ज की

कृष्णा तीन गेम तक चले इस मुकाबले को 21-17,16-21, 21-17 से अपने नाम किया । 
भारत के इस खिलाड़ी ने 14 मिनट में पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया था ।

19 पदक हुए भारत के नाम

इससे कुछ ही देर पहले नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने भी बैडमिंटन की एक अन्य स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता । आपको बता दे कि  टोक्यो ओलिंपिक में बेडमिंटन में भारत का यह चौथा पदक है ।  इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदकों की संख्या 19 हो गई है ।  भारत ने अब तक 5 गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं ।  भारत टोक्यो पैरालंपिक में निशानेबाजी में पांच और बैडमिंटन में चार पदक जीत चुका है ।