3,948 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से इन दिनों पहाड़ों का सफर भी खतरे जैसा बना हुआ है। वही उत्तराखंड में इन दिनों पर्यटकों का आगमन भी बढ़ रहा है। ऐसे में पर्यटक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।
सड़क से 10 फीट नीचे बह रही थी कार-
जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला अल्मोड़ा के मरचूला से गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक फेस निवासी शिवम अग्रवाल अपनी पत्नी अपूर्वा व दो बच्चों के साथ अपने घर को जा रहे थे। वही नेशनल हाईवे रिंगोड़ा नाले पर इनकी कार अचानक से उफनते नाले में बहने लगी। जिस पर कार पर सवार लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।जिसमें कार सड़क से 10 फीट नीचे बहनें लगी। तभी ऐसे में लोगों की नजर जब कार पर पड़ी तो लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बिना पर्यटकों और उनके दो बच्चों को कार का शीशा तोड़कर बचाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
More Stories
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान
अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्र की जनता प्राधिकरण लागू होने से परेशान, डीडीए समाप्ति को लेकर समिति का धरना प्रदर्शन जारी