March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें ( 24 नवंबर, गुरु तेग बहादुर ‘शहादत दिवस’)

👉🏻भारत ने किया अग्नि-3 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल ट्रेनिंग लांच, एक सेकेंड में पांच किलोमीटर है रफ्तार

👉🏻गरुड़ शक्ति: करावांग में भारत, इंडोनेशिया के सैनिकों का संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास, जिसका उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाना है।

👉🏻अमेरिकन सीक्रेट स्पेस प्लेन मिशन जिसने ऑर्बिट में 908 दिन बिताए, बना रिकॉर्ड

👉🏻रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए मध्यस्थता करे भारत’, संसदीय समिति की बैठक में बोले मेंबर्स

👉🏻उत्तराखंड के मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड और NCERT पाठ्यक्रम, सात मदरसे बनेंगे मॉर्डन

👉🏻उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने दिए शख्त निर्देश, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए आदेश

👉🏻उत्तराखंड में सरकार के चिंतन शिविर का दूसरा दिन आज हुआ उत्तराखंड के विकास पर मंथन

👉🏻उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है औद्योगिक निवेशकों का रुझान, निवेश के मामले में बिहार सबसे पीछे

👉🏻T-20 विश्वकप में चमिका करुणारत्ने को नियम तोड़ना पड़ा भारी, श्रीलंका ने लगाया एक साल का प्रतिबंध

👉🏻 फीफा विश्वकप 2022 जापान ने जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर किया, जापान ने चार बार की चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हराया