सुबह की ताजा खबरें (अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, मंगलवार, 21 फरवरी,2023)

👉आज है अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अपनी भाषा-संस्कृति (Language culture) के प्रति लोगों में रुझान पैदा करना और जागरुकता फैलाना है ।अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का विचार  बांग्लादेश से लिया गया है ।

👉थल सेना और उज़्बेकिस्तान की थल सेना का संयुक्त सैन्य अभ्यास दुस्‍तलिक का चौथा संस्करण सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुरू हुआ। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि उज्बेकिस्तान और भारतीय थल सेना के 45-45 सैनिक इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं।

👉ईरानी सुरक्षा बलों ने कुछ दिनों पहले पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से लगते सीमाई इलाकों में सैकड़ों गधों को मार दिया है ।एक समाचार चैनल ने इस बात की पुष्टि की है। 

👉कांग्रेस पार्टी ने बीते रविवार अदानी समूह से जुड़े विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर कई नए सवाल खड़े किए हैं । अंग्रेजी अख़बार द टेलीग्राफ़ में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, कांग्रेस पार्टी ने रविवार को गौतम अदानी के भाई विनोद अदानी को लेकर सवाल पूछे हैं। 

👉महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड को हरा कर सेमीफ़ाइनल में बनाई जगह । दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुक़ाबला बारिश से बाधित हो गया और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत ने यह मैच 5 रन से जीत लिया ।

👉चीन रूस को लीथल सपोर्ट देने पर भी कर रहा विचार, यहां लीथल सपोर्ट से आशय हानि पहुंचाने वाले साजो-सामान जैसे गोला-बारूद और नॉन-लीथल सपोर्ट से आशय हानि न पहुंचाने वाले सामान से है। 

👉भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों (FMCBG) के साथ की पहली बैठक बेंगलुरु में होगी। इसके साथ ही G20 के वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों (FCBD) की दूसरी बैठक बेंगलुरु में आयोजित होने जा रही है। यह दोनों चार दिवसीय बैठकें 22 से 25 फरवरी 2023 तक होगी ।

👉नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने सोमवार को  काठमांडू में नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री पदम गिरि को बीस डायलिसिस मशीनों की पहली खेप सौंपी। भारत ऐसी कुल दो सौ मशीनें नेपाल को उपहार में दे रहा है।नेपाल ने सहयोग देने के लिए जताया आभार।  

👉कर्मचारी राज्य बीमा योजना में पिछले साल दिसंबर में 18 लाख से ज्यादा नए कर्मचारी शामिल हुए। दिसंबर 2022 में यह संख्‍या 14 लाख थी।

👉प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना केंद्रों पर देशभर में 34 करोड़ 71 लाख से अधिक जन-औषधि सुविधा सेनिटरी पैड बेचे गए हैं। ये पैड मात्र एक रुपया प्रति के मूल्‍य पर बेचे गए हैं।

👉राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि राष्‍ट्र के विकास को नई दिशा देने में पूर्वोत्‍तर राज्‍य निभा रहे महत्‍वपूर्ण भूमिका, राष्ट्रपति ने अरुणाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्‍थाओं में महिलाओं को 47 प्रतिशत आरक्षण देने की सराहना की।

👉 अमेंरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। लगभग एक वर्ष से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद उनकी यूक्रेन की यह पहली यात्रा थी। उनकी यात्रा को सुबह तक गोपनीय रखा गया था।

👉जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज शनिवार को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर करेंगे चर्चा ।

👉बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा और बांग्लादेश के उप शिक्षा मंत्री, मोहिबुल हसन चौधरी नॉफेल ने रविवार को  ढाका में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में बांग्लादेश युवा प्रतिनिधिमंडल कॉर्नर का उद्घाटन किया।

👉ब्राजील के दक्षिण पूर्व के तटीय इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन के कारण 36 लोगों की हुई मौत और सैकड़ों लोग हुए  विस्थापित ।