सुबह की ताज़ा खबरें (1 दिसंबर)

◆ सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस

◆ भारत में अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए केंद्र सरकार दिशानिर्देशों में करेगी संशोधन जो आज से ही होंगे प्रभावी।

◆ मुख्यमंत्री धामी द्वारा देवस्थानम बोर्ड प्रबन्धन अधिनियम वापस लिये जाने की घोषणा के बाद चार धाम तीर्थ पुरोहितों, रावल समाज, पंडा समाज, हक हकूक धारियों के साथ ही अखाड़ा परिषद्, विश्व हिन्दु परिषद् आदि के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया है।

◆ गृह मंत्रालय ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों को लागू करने की अवधि 31 दिसम्‍बर 2021 तक बढ़ाई।

◆ जाने माने तेलगु कवि सिरीवेन्‍नेला सीताराम शास्‍त्री का निधन, प्रधानमंत्री ने दुख व्‍यक्‍त किया।

◆ मौजूदा वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद दर आठ दशमलव चार प्रतिशत रही।

◆ भारत ने पाकिस्‍तान के चार्ज डी अफेयर्स को बुला कर करतारपुर गुरूद्वारा की पवित्रता को नुकसान पहुंचाए जाने पर चिंता व्‍यक्‍त की।

◆ ताजा अनुमान हैं कि साल 2030-2040 वैश्विक अर्थव्यवस्था को तबाह करने वाले सूखे और अन्य चरम मौसमी घटनाएं बार-बार होंगी और उनकी भयावहता भी बढ़ेगी।

◆ बार्बाडोस ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटा दिया है और अब यह देश एक गणतंत्र बन गया है।

◆ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत में ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है।

◆ जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.4 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है।

◆ रणवीर सिंह औऱ दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज हुआ।