सुबह की ताज़ा ख़बरें (12 नवंबर)

◆ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।

◆ श्रीनगर में एक मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। गोला बारूद के साथ एक राइफल बरामद की गई है। तलाशी की जा रही है: जम्मू और कश्मीर पुलिस।

◆ दिल्ली: कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास ऋषभ टावर की छठी मंजिल पर आग लगी। दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

◆ भारत-पाकिस्तान के बीच भूमि यात्रा दोनों पक्ष के समन्वय में अटारी वाघा एकीकृत चेक पोस्ट के माध्यम से सीमित पैमाने पर की जा रही थी। गुरु पर्व के चलते निर्णय लिया गया कि 1500 तीर्थयात्रियों का एक जत्था उत्तर वाघा आईसीपी के रास्ते 17-26 नवंबर पाकिस्तान की यात्रा करेगा।

◆ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यांमार में हिंसा को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया, सुरक्षा परिषद ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाने का आह्वान किया है कि नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।

◆ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चेताया है कि दुनिया एक बार फिर शीत युद्ध की ओर लौट सकती है।

◆ प्रवर्तन निदेशालय ने वक्‍फ बोर्ड संपत्ति की बिक्री से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पुणे में सात जगहों पर छापे मारे।

◆ इंडोनेशिया में पश्चिम पापुआ प्रांत में आज छह दशमलव एक तीव्रता का भूकंप आया।

◆ कैपिटल दंगे की जांच कर रही अमरीकी कांग्रेस की समिति, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कुछ दस्‍तावेजों की छानबीन कर सकती है।

◆भारतीय वायुसेना का दल द्विवार्षिक दुबई एयर शो में भाग लेगा।

◆ प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में अमरीका के शामिल होने का स्वागत किया।

◆ उत्तर प्रदेश के तोक्यो पैरालिंपिक के पदक विजेताओं को सम्मानित करने के निर्णय की सराहना।