चम्पावत में ईओ ने पालिकाध्यक्ष और सभासद पर अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
ईओ को जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार ईओ भूपेंद्र जोशी ने बताया कि गुरुवार को पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा और सभासद मोहन भट्ट ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने यह भी बताया कि पालिकाध्यक्ष बीते माह हुए टेंडर प्रक्रिया के बाद से ही उनके साथ अच्छे से व्यवहार नहीं कर रहे हैं। यहाँ तक की वह दस निर्माण कार्यों को अपने लोगों को देना चाह रहे हैं और नियमों के तहत निर्माण कार्य कराने की बात कह रहे हैं। इसी को लेकर पालिकाध्यक्ष उनका लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।
दर्ज कराया मुकदमा-
जिस पर ईओ की तहरीर पर कोतवाली में पालिकाध्यक्ष और एक सभासद के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। वही पालिकाध्यक्ष और सभासद ने ईओ के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।