सुबह की ताजा खबरें (14 अक्टूबर 2023, शनिवार)

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹 भारत में गूंजे इजरायल मुर्दाबाद के नारे, दिल्ली, यूपी और कश्मीर समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट

🔸 लैपटॉप के आयात पर सरकार नहीं लगाएगी पाबंदी, ट्रेड सेक्रेटरी ने दी जानकारी

🔹 ‘न कुछ बोल पा रहे थे, न सांस ले पा रहे थे…’, इजरायल से भारत लौटे चश्मदीदों ने सुनाई हमास की बर्बरता की कहानी

🔸ऑपरेशन अजय के तहत अब तक इजरायल से संघर्ष के बीच 212 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाया जा चुका है। 

🔹 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया और पुनर्निर्मित पार्वती भवन और स्काई वॉक का उद्घाटन किया।

🔸 इंडिगो के को-फाउंडर और पूर्व प्रमोटर रहे राकेश गंगवाल स्पाइजेट में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद स्पाइजेट के शेयर में जोरदार उछाल आया और स्टॉक 20 फीसदी के उछाल के साथ 43.82 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा।

🔸लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस को गोवा में आयोजित होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

  👉  उत्तराखंड की खबरें 

🔸 उत्तराखंड सरकार ने अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए एक विशेष सेल का गठन किया है‌। जिसका काम प्रदेश से बाहर रहने वाले अप्रवासी उत्तराखंडियों की समस्याओं का समाधान करना और राज्य में उनके योगदान के लिए संभावना तलाशना होगा।

🔹 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के ज्योलिंगकोंग आने के बाद आदि कैलाश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के रूप में पहचान मिली है।

🔸 उत्तराखंड में इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट केवल MOU तक ही सीमित नहीं रहेगा। इस बात के संकेत सरकार के उस लक्ष्य से मिल रहे हैं।

🔹 उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट 11 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शाम छह बजे हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई

🔸 उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

👉  खेल जगत की खबरें      

🔹 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान का होगा महामुकाबला, अहमदाबाद में होगा मैच