March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें ( 17 अगस्त, सिंह संक्रांति)

★ इन्डोनेशियाई स्वतंत्रता दिवस

◆ बिहार मंत्रिमंडल में विभागों का आवंटन। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह और लोक प्रशासन अपने पास रखे।

◆ रक्षा मंत्री ने संचालन तैयारी बढाने के लिए स्‍वदेश विकसित उपकरण और प्रणाली सेना को सौंपी।

◆ फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया। फीफा के नियमों के उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया। भारतीय फुटबॉल महासंघ को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार निलंबन झेलना पड़ा है। अब भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले फीफा U-17 महिला विश्‍व कप टल गया है।

◆ भारत ने चार वॉलन्‍टरी ट्रस्‍ट फंड में 4 लाख डॉलर का योगदान किया। यह राशि संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार के वैश्विक मानव अधिकार प्रोत्‍साहन और संरक्षण के सहयोग में दी गई है।

◆ जम्मू कश्मीर में आईटीबीपी की चौथी और 5वीं बटालियन के जवानों को ले जा रही बस की अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। इस दुर्घटना में मृतक जवानों की संख्‍या बढकर 7 हो गई है।

◆ थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर-डबल्यू पी आई-पिछले महीने की 15.18% के मुकाबले कम होकर जुलाई में 13.93% हो गई।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं और विनिर्मित उद्पादों के मूल्य कम होने के बल पर थोक मुद्रास्फीति में ये गिरावट आई है।

◆ रूस के हमले से घिरे यूक्रेन ने नए सिरे से पलटवार करना शुरू कर दिया है. क्राइमिया में रूस के मिलिट्री बेस पर यूक्रेन के हमले के बाद उसके एक और हथियार डिपो पर हमला हुआ।

◆ अमेरिका ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच परमाणु ताक़त से लैस लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन-3 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

◆ स्कॉटलैंड दुनिया का पहला देश बन गया है जहां पीरियड्स में इस्तेमाल किए जाने वाले सैनेटरी प्रोडक्ट मुफ्त उपलब्ध होंगे। 15 अगस्त 2022 से यह व्यवस्था शुरू हो गई.।

◆ शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने लोगों से नया पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए नागरिक राष्‍ट्रीय पाठ्यक्रम प्रारूप सर्वेक्षण में भाग लेने का आग्रह किया। कहा कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम प्रारूप विकसित भारत का लक्ष्‍य हासिल करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा।