सुबह की ताजा खबरें (19 अगस्त, विश्व फोटोग्राफी📷 दिवस)

★ विश्व मानवतावादी दिवस

◆ राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्‍थान में जयपुर के रायसर गांव में इस महीने की दस तारीख को एक महिला अध्‍यापिका को जिन्‍दा जलाये जाने की घटना का संज्ञान लिया है। आयोग ने राज्‍य के मुख्‍य सचिव समेत अनेक अधिकारियों को नोटिस भेज कर सात दिन के अन्‍दर जवाब मांगा है।

◆ महाराष्ट्र सरकार ने रायगढ जिले के हरीहरेश्‍वर तट पर संदिग्‍ध नौका में हथियार और गोला-बारूद्ध मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी किया।

◆ दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम आवंटित किए। 5जी सेवाओं को अगले महीने से शुरू करने के लिए तैयारी करने को कहा।

◆ हरारे में पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। जिम्‍बाब्‍वे ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। जवाब में भारत ने 30 ओवर पांच गेंद में बिना किसी नुकसान के 192 रन बनाकर मैच जीत लिया।

◆ गोवा हर घर जल प्रमाणित देश का पहला राज्‍य बन गया है। दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव भी हर घर जल प्रमाणित देश का पहला केन्‍द्रशासित प्रदेश हो गया है।

◆सरकार ने विशेष इस्‍पात के लिए उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्‍साहन योजना- पीएलआई के तहत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 सितम्‍बर तक बढ़ा दी है।

◆ मंत्रिमंडल ने तीन लाख रुपये तक के अल्पावधि कृषि ऋणों पर ब्याज में डेढ़ प्रतिशत वार्षिक छूट देने की स्वीकृति दी।

◆ भारतीय तटरक्षक बल ने दमन तट पर संकटग्रस्त नाव से 14 मछुआरों को बचाया।

◆ वित्त मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने कच्चे तेल पर उपकर में कटौती की जिसके बाद 17,750 रुपये प्रति टन से घटकर 13,000 रुपये प्रति टन है।डीजल पर निर्यात शुल्क 5 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर निर्यात शुल्क 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया।

◆ आईएएस राजेश वर्मा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सचिव नियुक्त किया गया।

◆ कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली 4 सितंबर को होगी। रैली को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। 22 अगस्त को हर राज्य, 25 अगस्त को हर ज़िले और 27 अगस्त को ब्लाक स्तर पर महंगाई पर ‘हल्ला बोल-दिल्ली चलो’ रैली की जाएगी।

◆ हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की अब भी हालत नाजुक, सह कलाकार राजपाल यादव ने की जल्दी ठीक होने की कामना।