May 11, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (2 सितंबर, विश्व नारियल दिवस)

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता। कोच्चि में आदि शंकराचार्य की जन्‍मस्‍थली श्री आदि शंकरा क्षेत्रम गए।

◆ एशिया कप 2022 (टी20ई) में शारजाह में शाम 7:30 बजे ग्रुप ए (एन) के छठे मैच में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला

◆ बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच सितम्‍बर से भारत की चार दिन की यात्रा पर रहेंगी।
बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ मिलेंगी। शेख हसीना, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत करेंगी।

◆ उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि पहली अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2022 तक 3 करोड़ 7 लाख आभूषणों पर हॉलमार्किंग की गई। भारतीय मानक ब्‍यूरो- BIS द्वारा सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग आवश्‍यक करने की घोषणा के बाद वर्ष 2021-22 में 8 करोड़ 68 लाख आभूषणों पर हॉलमार्क लगाया गया।

◆ नागरिक विमानन राज्य मंत्री
जनरल वी के सिंह ने कहा कि सरकार ने ड्रोन नीति को उदार बनाया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन उद्योग का निर्माण या स्थापना करने वाले लोगों को इससे प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लगभग 90% हवाई क्षेत्र ड्रोन उड़ाने के लिए उपलब्ध है।

◆ श्रीलंका सरकार और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के बीच दो अरब 90 करोड डॉलर के ऋण के लिए समझौता हुआ है। यह व्‍यवस्‍था 48 महीने के लिए होगी जिससे देश की आर्थिक नीतियों में मदद मिलेगी।

◆ उत्‍तर प्रदेश के व्‍यापारिक शहर कानपुर में इस वर्ष के अंत तक हवाई अडडे पर विश्‍व-स्‍तर की सुविधाएं उपलब्‍ध हो जाएंगी।
भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण ने 143 करोड रूपये से अधिक लागत से यात्री सुविधाओं में विस्‍तार की परियोजना शुरू की है।

◆ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण को पत्र लिखकर उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों (जिन पर विवाद हुआ है) पर उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है और नियुक्तियों में अनियमितता पाए जाने उन्हें रद्द करने के लिए कहा।

◆ भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता सामग्री की अनेक खेप भेजी हैं, जिनमें 32 टन चिकित्सा सहायता भी शामिल है।

◆ संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि चीन के शिनझियांग में वीगर स्‍वायत क्षेत्र में वीगर और अन्‍य मुस्लिम समुदायों के खिलाफ मानवाधिकारों का गंभीर हनन हुआ है। आयोग ने कल जारी रिपोर्ट में कहा कि यातना या बुरे बर्ताव सहित जबरन चिकित्‍सा उपचार और हिरासत की बेहद खराब स्थितियों के आरोप पूरी तरह सत्‍य हैं। साथ ही यौन और लिंग आधारित हिंसा की घटनाएं भी सही पाई गईं है।

◆ पुर्तगाल के एक अस्पताल में स्टाफ की कमी से एक गर्भवती भारतीय महिला को समय रहते इलाज नहीं मिल पाया और उनकी मौत हो गई। इसके बाद देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पहले से ही आलोचना झेल रहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।