April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (21 अगस्त)

◆ 14 वर्षीय दीक्षा शिंदे को NASA फैलोशिप के लिए चुना गया।

◆स्‍वदेश में निर्मित डीएनए आधारित जायडस कैडिला के कोविडरोधी टीके को आपातकालीन इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी मिली।

◆19 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है। मुख्य बिंदु इस प्राचीन भाषा को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए संस्कृत सप्ताह मनाया जाता है

◆ चीन की राष्ट्रीय विधायिका ने औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्रस्तावित  तीन बच्चों की नीति (Three-Child Policy) का समर्थन किया।

◆ यू राजा बाबू हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारात का निदेशक नियुक्‍त।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।

◆ नागर विमानन मंत्री ने कहा–सरकार अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध।

◆ हथकरघा उत्‍पादन को दोगुना और हथकरघा उत्‍पादों के निर्यात को चार गुना करने के लिए एक समिति का गठन।

◆ उत्‍तर प्रदेश में रविवार का सप्‍ताहांत कर्फ्यू समाप्‍त।

◆ भारत ने वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में 44 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की।

◆ कोविड महामारी के बीच जुलाई के मध्य में, वित्तीय वर्ष 2020-21 में नेपाल में कुल 7,141 आत्महत्याएं दर्ज की गईं।

◆विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य आपातकाल प्रमुख माइकल रायन ने कहा, “हम उन लोगों को अतिरिक्त लाइफ जैकेट देने की योजना बना रहे हैं जिनके पास पहले से लाइफ जैकेट हैं, जबकि हम अन्य लोगों को डूबने के लिए छोड़ रहे हैं.”।

◆ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन, टीएमसी नेता ममता बनर्जी और अन्य विपक्षी नेता मौजूद रहे।

◆ अफ़ग़ान क्रिकेट बोर्ड:क्रिकेट को तालिबान से खतरा नहीं, टीम में है उत्साह।

◆ हैती में आए ज़बरदस्त भूकंप के बाद अभी भी बचावकार्य जारी है, मलबे में दबे लोगों की तलाश चल रही है।