सुबह की ताज़ा खबरें( 21 सितम्बर, मंगलवार)

◆ कोरोना महामारी की वजह से 555 दिन तक लगातार बंद रहे प्राथमिक स्कूल (उत्तराखंड)मंगलवार (आज) से खुल जाएंगे।

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महंत नरेन्‍द्र गिरि के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया ।

■ राज कुंद्रा को करीब 60 दिनों बाद जमानत मिली। खबर है कि पॉर्नोग्राफी केस में आरोपी बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई।

■ जावेद अख्तर मानहानि मामले में कल कंगना को मुंबई की अंधेरी कोर्ट में पेश हुई थीं और उनकी सुनवाई 1 अक्टूबर तक टाली गई।

◆ अदाणी समूह के चेयरमैन और प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी को ख्यातिप्राप्त रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें भारत के उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान के चलते एक आत्मनिर्भर भारत बनाने के योगदान के चलते दिया गया।

◆ अल्टीमेट कराटे लीग (UKL) जो पहले मुंबई में होने वाली थी, उसे अब लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है। यह 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित की जाएगी।

■ रूस के पर्म विश्‍वविद्यालय में गोलीबारी में आठ लोग मारे गए।

■ केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेश के खेल मंत्रियों के साथ खेलों को बढावा देने पर चर्चा की।

■ सरकार का उद्देश्‍य ब्रांड इंडिया को गुणवत्‍ता, उत्‍पादकता, प्रतिभा और नवाचार का निरूपक बनाना है।

■ राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्‍कार प्रदान किया।

■ सरकार, को-वैक्‍स कार्यक्रम के लिए वैक्‍सीन मैत्री के अंतर्गत कोविड रोधी टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगी ।

■ भारत, वैश्‍विक नवाचार सूचकांक 2021 की रैंकिंग में 46वें स्‍थान पर।

■ भारत, वैश्‍विक नवाचार सूचकांक 2021 की रैंकिंग में 46वें स्‍थान पर

■ रविवार को खत्म हुए संसदीय चुनाव में व्लादीमीर पुतिन की पार्टी ने जीत दर्ज की है, हालांकि विरोधियों ने धांधली के आरोप लगाए हैं।

■ श्रीलंका दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है जो पूरी तरह से ऑर्गेनिक फूड पैदा करेगा लेकिन इसकी वजह से वहां के चाय उद्योग पर खतरा मंडराने लगा है, आशंका है कि इससे चाय की फसल को भारी नुकसान होगा।

■ इंग्लैंड की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द।