सुबह के ताजा खबरें (23 अक्टूबर, आयुर्वेद दिवस)

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल रोज़गार अभियान शुरू किया; केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर 75 हजार नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

◆ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सुपर-12 में मेलबर्न में दोपहर 1:30 बजे ग्रुप 2 के 16वें मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।

◆ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 23 अक्टूबर को तेलंगाना में प्रवेश करेगी और 7 नवंबर तक जारी रहेगी।

◆ जत्‍थेदार श्री अकाल तख्‍त साहिब हरप्रीत सिंह ने गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब रोपवे के शिलान्‍यास के लिए प्रधानमंत्री
मोदी को धन्‍यवाद दिया। ये रोपवे गोविंद घाट और हेमकुंड साहिब को जोडेगा।इस रोपवे के बनने से इन दोनों स्‍थानों की यात्रा 1 दिन की बजाय 45 मिनट में पूरी हो जाएगी।

◆ केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के रामबन जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक अड्डे का भंडाफोड किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया। सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने का सुराग मिला था।

◆ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ब्रिटेन वापस आ गए हैं और दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के प्रयास में जुट गए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि उनके वापस आने से राजनीतिक उथल-पुथल में और तेजी आ जाएगी।

◆ उत्‍तर प्रदेश में आज अयोध्‍या में भव्‍य #दीपोत्‍सव की तैयारियां जोरों पर हैं। यह छठा दीपोत्‍सव है, जिसका आयोजन योगी आदित्‍यनाथ सरकार कर रही है । प्रधानमंत्री इस समारोह में पहली बार शामिल होंगे। सरयू के घाटों और प्राचीन नगरी में 15 लाख से अधिक दिए प्रज्‍जवलित करने का लक्ष्‍य है।

◆ भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह के लिए भारतीय पेनोरमा ने 25 फीचर फिल्‍मों और 20 गैर फीचर फिल्‍मों के चयन की घोषणा की है। ये फिल्‍में 20 से 28 नवम्‍बर के बीच आयोजित होने वाले 53वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में दिखाई जाएंगी।

◆ चीन की 20वीं कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस ने नई कार्यसमिति का गठन किया है। महासचिव सहित सर्वोच्च नेतृत्व और पोलित ब्यूरो तथा इसकी स्थायी समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा कल पार्टी के पूर्ण सत्र में की जायेगी।

◆ ISRO ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार, श्रीहरिकोटा से एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन लॉन्च किया।

◆ मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन सहित फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां कल शाम आनंद पंडित की दीपावली पार्टी में पहुंचे।

◆ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में दिवाली पर आयोजित एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।