May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सिरीशा बंदला अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान से लौटी, बचपन से देखा सपना हुआ पूरा

 3,394 total views,  2 views today

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सिरीशा बंदला अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान से लौट गई है। वह कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली तीसरी भारतीय मूल की महिला है। एस्‍कवड्रन लीडर राकेश शर्मा अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले एकमात्र भारतीय नागरिक हैं।

अंतरिक्ष से पृथ्‍वी को देखने वाला दृश्‍य अविश्‍वसनीय

सुश्री सिरीशा ने सब-ऑर्बिटल परीक्षण उड़ान पर अपनी यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अंतरिक्ष से पृथ्‍वी को देखने वाला दृश्‍य अविश्‍वसनीय और जीवन बदलने वाला था।

अंतरिक्ष के किनारे की यात्रा पूरी की

34 वर्षीय एयरोनॉटिकल इंजीनियर बंदला कल ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन और चार अन्य लोगों के साथ वर्जिन गैलेक्टिक के स्पेस शिप यूनिटी-22 में शामिल होकर अमरिकी राज्य न्यू मैक्सिको से अंतरिक्ष के किनारे की यात्रा पूरी की।

सपना सच साबित हुआ

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में पैदा हुई और अमरीका के ह्यूस्‍टन में पली-बढी सुश्री सिरिशा ने अंतरिक्ष में उडान भरने के पल को भावुक बताते हुए कहा कि वह छोटी उम्र से ही अंतरिक्ष में जाने का सपना देखती रही है। उन्‍होंने कहा कि उनका सपना सच साबित हुआ है।