April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें(28 अगस्त)

◆ सरकार ने कहा – अफगानिस्‍तान में भारतीयों की सुरक्षा सर्वोच्‍च प्राथमिकता। अब तक 208 भारतीय सहित 550 लोग निकाले गए।

◆ भुखमरी उन्‍मूलन के लिए 2030 सतत विकास लक्ष्‍यों को हासिल करने में अग्रणी भूमि निभा सकते हैं ब्रिक्स देश – कृषि मंत्री।

◆ अनुराग ठाकुर ने उपराष्ट्रपति को रिफ्लेक्टिंग, रिकलेक्टिंग, रिकनेक्टिंग पुस्तक की पहली प्रति भेंट की।

◆ आयुष चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सहयोग कर रहे पूर्वोत्तर के सभी राज्य।

◆ भारत तीन सितंबर को अंतर्राष्‍ट्रीय जलवायु सम्‍मेलन-2020-21 की मेजबानी करेगा।

◆ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति कर महाशक्ति बन सकता है भारत – राजनाथ सिंह।

◆ सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा – सरकार जल्‍द ही अपने संविधान को जानें कार्यक्रम शुरू करेगी।

◆ राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा और समान अवसर उपलब्‍ध कराने पर बल दिया।

◆ दिल्‍ली में स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्‍थान चरणबद्ध तरीके से पहली सितम्‍बर से खोल दिए जाएंगे।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल पंजाब के अमृतसर में पुनर्निर्मित जलियांवाला बाग स्मारक परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

◆ सरकार ने कहा – अफगानिस्‍तान में भारतीयों की सुरक्षा सर्वोच्‍च प्राथमिकता, अब तक 260 भारतीय सहित साढे पांच सौ लोग निकाले गए।

◆ जनरल बिपिन रावत ने कहा, अगले 20 वर्षों में रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान तथा नवाचार का बोल-बाला रहेगा।

◆ टोक्यो पैरालंपिक्स: भविना पटेल ने भारत के लिए पहला पदक सुनिश्चित किया।

◆ केंद्र सरकार ने मानवरहित विमान प्रणाली नियमों को उदारीकृत ड्रोन नियम, 2021 से बदल दिया है, जो विश्वास और स्व-प्रमाणन और गैर-घुसपैठ निगरानी के आधार पर बनाए गए हैं।