सुबह की ताजा खबरें (29 मई), आज सुहागिन महिलाएं रखेंगी वट सावित्री व्रत व पूजा

◆ चंपावत विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। 31 मई को मतदान होगा जिसके चलते टनकपुर बारमदेव नेपाल बॉर्डर 1 जून को खुलेगा।

◆ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तकरीबन 400 करोड़ रूपये के नए स्वास्थ्य संस्थानो का उद्घाटन और भूमि पूजन किया। उन्होंने एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य आज की जरूरत पर आरोग्य मंथन कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए इसे संबोधित भी किया।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में सहकारिता सम्‍मेलन में विभिन्‍न सहकारी संस्‍थानों के प्रमुखों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अनेक समस्याओं का समाधान आत्मनिर्भरता है और इसका सबसे अच्‍छा उदाहरण सहकारिता है।

◆ केन्द्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबहेड़ा के शीतिपोरा गांव में आज शाम सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। ये मारे गए आतंकवादी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से संबंधित थे।

◆ केन्द्र सरकार ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सामान या वस्तुओं के बारे में फर्जी समीक्षा लिखने वालों पर निगरानी रखने के लिए एक तंत्र विकसित करेगी। उपभोक्ता मामलों के विभाग मौजूदा तंत्र और खरीददारी के बारे में अपनाये जाने वाले तरीकों का अध्ययन करके इस तंत्र को विकसित करेगी।

◆ जर्मनी के सुल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्‍व कप में भारतीय निशानेबाजों ने 33 पदकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए अपना अभियान समाप्‍त किया ।

◆ रुद्रप्रयाग ज़िले के पांडवसेरा में 9 लोगों की फंसे होने की सूचना मिली जिसके बाद उनसे संपर्क किया और वो लोग वहां पर सकुशल हैं और उनके पास कल तक के लिए पर्याप्त राशन है।

◆ जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के शितिपोरा मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुए हैं।

◆ नेपाल के दोर बहादुर खापांगी दुनिया में सबसे छोटे कद के किशोर हैं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।

◆ पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें एक झटके में 30 रुपये तक बढ़ीं।