सुबह की ताज़ा खबरें (3 फरवरी)

◆ राष्‍ट्रीय कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत अब तक एक सौ 67 करोड 80 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।

◆ केन्द्र ने कहा – कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 696 मानव तस्करी रोधी केन्द्र स्थापित किए गए।

◆ देशभर में ढाई लाख पंचायतों में एक-एक सामान्य सेवा केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

◆ पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक 3 लाख 76 हजार 542 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए।

◆ देश में, यू ए पी ए के अंतर्गत पहली सूची में 42 आतंकवादी संगठनों का नाम दर्ज है।

◆ जाने माने अभिनेता रमेश देव का 93 की उम्र में निधन ।

◆ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला किया और कहा कि सरकार ने छोटे और मझौले उद्योगों को बंद कर दिया है और जो ‘दो हिंदुस्तान’ बन रहे हैं, उसकी जिम्मेदार सरकार है।

◆ CBSE ने छात्रों से कहा, टर्म 2 की फेक डेटशीट पर ना करें विश्वास।

◆ 10 मार्च को परिणाम आए और EVM खुले तो उस EVM में से केवल कमल की झड़ियां निकलें और दीपावली जैसा हो जाए। दीपावली पर हम लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं……. : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रुड़की

◆ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर भेंट की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

◆ एक नकली कोविशील्ड वैक्सीन, जायकोव-डी और नकली कोविड टेस्टिंग किट को बड़े पैमाने पर बनाने वाले गैंग का खुलासा बनारस STF द्वारा किया गया है। 5 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई। बरामद दवाओं की बाज़ार कीमत अनुमानित 4 करोड़ रुपए हैं।