सुबह की ताजा खबरें (3 जून, विश्व साइकिल🚲दिवस)

◆ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। कुछ हिन्दू संगठनों का जिक्र करते हुए कहा कि हर दूसरे दिन मस्जिद-मंदिर विवादों को उठाना और विवाद पैदा करना अनुचित है।

◆ राष्ट्रपति कोविंद आज से उत्तर प्रदेश के 4 दिवसीय दौरे पर। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ अपने पैतृक गांव का दौरा भी करेंगे।

◆ प्रधानमंत्री आज लखनऊ में निवेशक शिखर सम्‍मेलन के परिवर्तनात्मक समारोह में शामिल होंगे।

◆ देश में अब तक 193 करोड 81 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि आज 10 लाख 22 हजार से अधिक टीके लगाए गए।

. ◆ भारतीय नौसेना के दो जहाज, निशंक और अक्षय, 32 साल की सेवा के बाद मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में किए जाएंगे सेवामुक्त।

◆ मशहूर संतूर वादक प‍ंडित भजन सोपोरी का गुरूग्राम में निधन। वह 74 वर्ष के थे। वह कैंसर से पीडित थे।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की शुभकामना दी।

◆ चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना आज होगी।

◆ 100 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार का मामले में सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, उनके निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांडे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे मामले में सरकारी गवाह बन गए हैं।

◆ मध्य कश्मीर के बडगाम ज़िले के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में आतंकवादियों ने एक ईंट भट्ठे में काम कर रहे 2 बाहरी मजदूरों पर फायरिंग कर दी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक ने दम तोड़ दिया।

◆ अबू धाबी में IIFA मेटावर्स2022 का लोगो का अनावरण किया गया। इस मौके पर सलमान खान, सारा अली खान, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर, फरा खान आदि मौजूद थे।