April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें (15 अक्टूबर, विश्व छात्र दिवस)

◆ आईएनएस अरिहंत से सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण हुआ।

◆ प्रधानमंत्री कल नई दिल्ली में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

◆ भारत ने वियतनाम में छठे पूर्वी एशिया शिक्षा मंत्री शिखर सम्मेलन में भाग लिया। शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव नीता प्रसाद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख पहलों और भागीदार देशों के साथ शिक्षा और अनुसंधान में भारत के सहयोगी प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

◆ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्‍ली मे राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक परिसर में आयोजि‍त एक समारोह में सशस्‍त्र बल युद्ध हताहत कल्‍याण कोष में योगदान के लिए मां भारती के सपूत के नाम से एक वेबसाइट का शुभारंभ किया।

◆ बिहार विधानसभा ने राष्ट्रीय जनता दल विधायक अनिल सहनी की सस्यता समाप्त कर दी है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की विशेष अदालत द्वारा धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सहनी की सदस्यता समाप्त की गई है। सहनी को दोषी घोषित किए जाने और सजा की तारीख से अयोग्य माना जाएगा।

◆ वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कथित रूप से मिले शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच कराने की हिन्‍दू पुजारियों की याचिका खारिज कर दी है।

◆ बैंगलूरू में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सीएसआईआर की राष्ट्रीय एयरो स्पेस प्रयोगशाला-एनएएल ने लेह- लद्दाख में मैग्नेटिक हिल और पुगा चुमथांग क्षेत्र में चुम्बकीय सर्वेक्षण सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है।

◆ उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा मंडी का सरप्राइज इंस्पेक्शन किया। उन्होंने कहा हमारे यहां जितने भी धान क्रय के केंद्र हैं वहां पर धान को सही से तौला जाना चाहिए और उसकी खरीद भी होनी चाहिए। हमने सभी अधिकारियों को सुनिश्चित करने कहा है कि हमारे प्रदेश के जो भी धान है उसे पूरा तौला जाना चाहिए।

◆ वेब सिरीज़ ‘एक्सएक्सएक्स’ के ‘आपत्तिजनक कॉन्टेंट’ पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आप इस देश की नौजवान पीढ़ी का दिमाग प्रदूषित कर रही हैं।

◆ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टीम स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए।