March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

गर्मियों में स्किन केयर के लिए जरूर करें एलोवेरा का इस्तेमाल,मिलेगी ग्लोइंग और बेदाग त्वचा, जाने इसके कई फ़ायदे

गर्मियां आते ही त्वचा संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती है । जिस वजह से गर्मियों में अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है । एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि हानिकारक ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स और मौसम की वजह से बालों और स्किन को बहुत नुकसान पहुंचता है। ऐसे में घरेलू उपचार आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता  हैं। एलोवेरा एक चमत्कारिक इंग्रीडियंट है,एलोवेरा  99% पानी से बना है, अन्य 1% में 75 शक्तिशाली घटक होते हैं, जिनमें से मुख्य हैं  विटामिन और मिनरल्स, सैलिसिलिक एसिड, लिग्निन और सैपोनिन। एलोवेरा आपकी स्‍किन से दाग-धब्‍बे मिटाकर उसे साफ और टोन बना सकता है। इसे नियमित लगाने पर आपकी स्‍किन दो टोन निखर सकती है। आइये हेल्दी स्किन के लिए एलोवेरा का प्रयोग जानते हैं विस्तार से …

नियमित रूप से करें एलोवेरा का इस्तेमाल

एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की मात्रा अधिक होती है ।  ये चेहरे पर मौजूद महीन रेखाओं को हटाने में मदद करता है ।  एलोवेरा त्वचा को पोषण देने का काम करता है ।  ये एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है । एलोवेरा लगाने की मदद से टैनिंग की समस्या से भी मुक्ति पा सकते हैं । अगर आपके चेहरे पर दाग हैं तो ऐसे में एलोवेरो का इस्तेमाल आपको नियमित रूप से करना चाहिए । एलोवेरा अच्छा क्लींजर माना जाता है तो चेहरे पर निखार के लिए एलोवेरा जेल  लगाएं ।  आपके चेहरे पर काफी निखार आएगा ।

फेस टेनिंग दूर करने के लिए

अगर आपके घर में एलोवेरा की ताजी पत्‍तियां है । तो आप उसका इस्‍तेमाल कर सकती  हैं,सबसे पहले  उसमें से केवल स्पष्ट जेल निकालें और पीले तरल पदार्थ को छोड़ दें, क्योंकि उनमें लेटेक्स होता है, जिससे कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है। एक कटोरे में एलोवेरा को ले और आप चाहे तो उसमें शहद और नींबू भी मिला सकती हैं । ऐसा करने से आपकी फेस में टैनिंग जैसी समस्याएं दूर हो जाएंगी ।

झाइयों को भगाने के लिए एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर 15 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। रेगुलर इस पैक को लगाने से धीरे-धीरे झाइयों के निशान चले जाते हैं ।

स्किन फ्रेशनेश के लिए

स्किन से गंदगी और रैशेज को दूर करने एलोवेरा जैल में खीरे का रस, दही और गुलाब का तेल मिलाये। इसे अपने चेहरे पर लगाकर ड्राई होने के लिए छोड़ दें। अपनी इच्‍छानुसार आप गुलाब के तेल की जगह आवश्‍यक तेलों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। ड्राई होने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय से आपकी स्किन एकदम फ्रेश नजर आएगी।