नैनीताल: वशीकरण कर महिलाओं से मंगलसूत्र की ठगी करने वाले शातिर ठगों के गिरोह के 02 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोटाहल्दू की महिलाओं को झांसा देकर जेवरात ठगने वाले लिफाफा गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने मंडी बाईपास पर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से दो मंगलसूत्र और लिफाफा बरामद कर दो अन्य आरोपियों पुलिस तलाश कर रही है।

ऐसे करते हैं टारगेट

जानकारी के अनुसार आरोपी बरेली से आकर हल्द्वानी रोडवेज व केमू स्टेशन एवं आस – पास ऐसे स्थान जहाँ से पहाड़ों को वाहन आते – जाते हैं के आस – पास लोगों को टारगेट करते हैं तथा उन्हें बोला जाता है कि वे बैंक अथवा अन्य सरकारी विभाग के हैं तथा उनकी गाड़ी भी पहाड़ जा रही है और इस दौरान लोगों को चैकिंग का बहाना दिखाकर उनसे उनके कीमती सामान को लिफाफे में डलवा देते हैं तथा इसी बीच मौका देखकर लिफाफे को बदल देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं ।

दो मंगलसूत्र किये गए बरामद

दोनों आरोपी के पास से घटना में ठगे गये  दोनों मंगलसूत्र व घटना में प्रयोग किये जाने वाले लिफाफे एंव घटना मे प्रयुक्त कार को पुलिस टीम के द्वारा बरामद किया गया है ।

अन्तर्राजीय गिरोह है

गिरफ्तार अभियुक्त एक अन्तर्राजीय गिरोह है जो हल्द्वानी , रूद्रपुर व हरिद्वार आदि जगहों पर इस प्रकार की कई घटनाओं को अन्जाम दे चुके हैं ।