October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रधानाचार्य समेत 11 बच्चे पाये गये कोरोना पॉजिटिव

गुरुवार को नैनीताल जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में प्रधानाचार्य समेत 11 बच्‍चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अचानक से इतने कोरोना के मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग और विद्यालय प्रबंधन सकते में आ गया है ।

496 नौनिहालों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए गये

विद्यालय में बीते माह कुछ अध्यापकों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब प्रधानाचार्य और नौनिहालों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को विद्यालय में ही आइसोलेट कर सतर्कता बढ़ा दी है। सीएचसी गरमपानी के कोरोना नोडल अधिकारी मदन गिरी और गिरीश पांडे द्वारा इसकी पुष्टि की गयी  है।
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 496 नौनिहालों के सैंपल लेकर कोरोना जांच को भेज दिए हैं।

error: Content is protected !!