नैनीताल: नगर क्षेत्र में जल्द लगेंगे 30 हजार स्मार्ट मीटर, जानें


नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में जल्द बिजली विभाग की ओर से नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

इस समस्या से मिलेगा निजात

मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में नगर क्षेत्र में 30 हजार स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है, इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में यह मीटर स्थापित किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। बताया कि  टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद छह माह के भीतर स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। इससे मीटर रीडिंग की दिक्कत से निजात मिलेगी। साथ ही बिजली गुल भी नहीं होगी। जो बड़ी राहत की खबर है‌।