नैनीताल: 5वां राज्य ओलंपिक, इस प्रतियोगिता में टिहरी के खिलाड़ियों ने जीते 16 पदक, 12 गोल्ड मेडल शामिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पांचवे राज्य ओलंपिक खेलों के तहत नैनीताल में दो दिनी प्रतियोगिता आयोजित हुई।

जल क्रीडा प्रतियोगिता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें दो दिवसीय जल क्रीडा प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। इसमें  दोनों दिन शानदार प्रदर्शन के साथ टिहरी के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण समेत 16 पदक जीते।

यह रहें विजेता

📌📌कयाकिंग एकल वर्ग में टिहरी के प्रभात कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। नैनीताल के जितेंद्र सिंह ने दूसरा व रुद्रप्रयाग के निशांत राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
📌📌कयाकिंग महिला एकल वर्ग में टिहरी गढ़वाल की सोनिया देवी ने पहला, नैनीताल की रोजी देवी ने दूसरा व उधमसिंह नगर की फातिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
📌📌कयाकिंग पुरुष युगल वर्ग में टिहरी के साजो मैथ्यू व रविंद्र की जोड़ी ने पहला, हरिद्वार के अन्नू कुमार व आर्या कुमार ने दूसरा व नैनीताल के सुरेश कुमार व आनंद मोहन की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
📌📌कयाकिंग महिला युगल वर्ग में टिहरी की सोनिया देवी व असली एमके की जोड़ी ने पहला और नैनीताल की रोजी देवी व स्वाति शाहू की जोड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
📌📌कैनोइंग एकल पुरुष वर्ग में टिहरी के जॉनसन सिंह ने पहला, नैनीताल के सतीश यादव ने दूसरा व पौड़ी के अंकुर चौधरी  तीसरे स्थान पर रहें।
📌📌कैनोइंग महिला एकल वर्ग में टिहरी की मीरा दास पहले, नैनीताल की रामकन्या दूसरे, हरिद्वार की विचित्रा गुप्ता तीसरे पर रहें।
📌📌रोइंग पुरुष एकल में देहरादून के राहुल चौधरी पहले, रुद्रप्रयाग के सुशील दूसरे और टिहरी के मोहित तीसरे स्थान पर रहे।
📌📌रोइंग महिला एकल वर्ग में टिहरी की अनीता ने पहला, चमोली की संजना ने दूसरा, देहरादून की सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
📌📌रोइंग पुरुष डबल में हरिद्वार के इशू व संदीप ने पहला, चमोली के धीरज व नरेंद्र कुमार ने दूसरा व टिहरी के रोहित व सुनील कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
📌📌रोइंग महिला डबल में टिहरी की अंजली गुप्ता व अस्मिता ने पहला, रुद्रप्रयाग की ज्योति कुशवाहा व ज्योति ठाकुर ने दूसरा व चमोली की रोशनी व अनुपमा तीसरे स्थान पर रहें।