नैनीताल: नैनीताल: अदला-बदली हुए दो लोगों के बैग, पुलिस ने तलाशी व सीसीटीवी की जांच कर लौटाए

   
नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में दिनांक 11/05/2024 को खैरना गरमपानी बाज़ार में मीनाक्षी निवासी धनियाकोट का एक पिट्ठू बेग जिसमें उनका ज़रूरी सामान एवं 2 मंगलसूत्र सोने के ,01 नथ सोने की ,01 मांग टिक्का सोने का 01 जोड़ी झुमके सोने के थे जिनकी कुल अनुमानित क़ीमत 450000/-रुपए (चार लाख पचास हज़ार रुपये) जिसे उक्त महिला द्वारा चौराहे पर वाहन का इंतज़ार करते हुए रखा गया था, वाहन पकड़ने की जल्दी में भूलवश किसी अन्य व्यक्ति का बैग उठा लिया और अपने गंतव्य को चल दिये तथा उक्त महिला का बैग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना समझ कर‌ ले गया।

पुलिस में दी जानकारी

जब महिला को एहसास हुआ कि उसने किसी और का बैग उठा लिया है, जिसकी शिकायत महिला द्वारा चौकी खैरना को अवगत‌ कराया गया।  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली डी०एल० वर्मा के संज्ञान में आने पर बैग तलाश करने हेतु कार्यवाही की गई।       
     
अदलाबदली हुए बैग

खैरना बाज़ार में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन करने पर एक व्यक्ति बेतालघाट को जाने वाली बस में चढ़ता दिखाई दिया जिसकी सूचना व फोटो वीडियो थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को दी गई एवं उक्त सूचना पर उ0 नि0 धर्मेंद्र कुमार मय, का0 जगदीश धामी के उक्त मार्ग पर पड़ने वाले होटल ढाबे के सीसीटीवी कैमरा चेक करता हुआ बेतालघाट पहुँचे बेतालघाट थाने से SI हरिराम व HG कपिल बदौड़ी द्वारा ग्रामप्रधानों को उक्त व्यक्ति की फोटो वीडियो भेजी गयी जिनकी शिनाख्त नंद राम निवासी कालड्यू मुक्तेश्वर उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई। उक्त व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गाया की उनके बेग में भी 20000/-रुपए है। जिन्हें व अपनी बेटी के घर लेकर जा थे थे उनकी नातिन को लड़के वाले कल देखने आने वाले थे बैग बदलने की जानकारी जैसे ही हुई स्वयं ही पुलिस को सूचित किया गया।
      
जताया आभार

उक्त महिला व बुजुर्ग दोनों के बैगो के नगदी व ज़ेवरात दोनों को लौटाये गये जिनके द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- उ0 नि0 धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी खैरना
2- का0 जगदीश धामी चौकी खैरना
3- उ0 नि0 हरि राम थाना बेतालघाट
3- HG कपिल बधुडी थाना बेतालघाट