March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखण्ड :सीएम धामी ने पर्यटन परियोजनाओं के विशेषज्ञों के साथ मिलकर पर्यटन एवं निवेश प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने वर्ल्ड टूरिज़म डे  के मौके पर मालसी में आयोजित उत्तराखण्ड एडवेंचर फेस्ट में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री धामी ने पर्यटन परियोजनाओं के विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक पर्यटन सुविधा एवं निवेश प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा की।

स्थापित करने के लिए एक परियोजना शुरू की जायेगी

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पर्यटन उद्योगों से संबंधी सभी प्रस्तावों पर उद्योग विभाग के पर्यटन विभाग द्वारा ही कार्यवाही की जायेगी। शहरी विकास और आवास विभाग द्वारा पर्यटन स्थलों के लिए बहुस्तरीय कार- लिफ्ट स्थान स्थापित करने के लिए एक परियोजना शुरू की जायेगी।

प्रशिक्षण संस्थान पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा

नवंबर, 2021 में कुमाऊं के रामनगर में साहसिक कार्य पर निवेश सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा। पर्यटन उद्योग के अनुकूल पर्यावरण विकसित करने के लिए इकोटूरिज्म विंग का गठन किया जाएगा।