नैनीताल: भूमिया मंदिर से चोरी किया घंटा, फिर कबाड़ में बेचा, पुलिस ने चोर व खरीददार को पकड़ा

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एक मंदिर‌ से घंटी चुराने वाला चोर पुलिस गिरफ्त में आ गया है।

चोरी की घटना की दी थी तहरीर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.09.2024 को उमेद सिंह मनराल पुत्र स्व0 हीरा सिंह मनराल निवासी ग्राम गोरीयुलधार नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में दिनांक 02.09.2024 की रात्रि में नैना गांव थाना तल्लीताल स्थित भूमिया मंदिर से 51- 52 किलो का घंटा जिसकी वर्तमान कीमत ₹40000 है, को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चुराने के संबंध में तहरीर दी गई।
    
गठित की टीम

जिसके आधार पर थाना तल्लीताल में मुकदमा अपराध संख्या 19 / 24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर  विवेचना उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य चौकी प्रभारी ज्योलीकोट के सुपुर्द की गई।
       
पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल टीम गठित कर चोरी का खुलासा कर माल बरामद करने के निर्देश दिए गए। जिस पर 03 अलग अलग टीमों का गठन किया गया।उक्त तीनों टीमों द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस की मदद से दिनांक 07.09.2024 को चोरी में लिप्त 02 अभियुक्तों को थाना काठगोदाम क्षेत्र में एसबीआई रानीबाग के बगल में स्थित कबाड़ी की दुकान से गिरफ्तार किया गया, तथा उनके कब्जे से मंदिर से चोरी उक्त घंटा भी बरामद किया गया।अभियुक्तों का नाम मो0 शफीक उर्फ गुड्डू पुत्र इलाही बक्श निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी उम्र 60 वर्ष व निखिल नेगी पुत्र पूरन सिंह नेगी‌ निवासी देवलढूंगा, बिष्ट स्टेट बीरभट्टी नैनीताल है।
  
पूछताछ में बताई यह बात

पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि निखिल नेगी उपरोक्त द्वारा मंदिर से घंटा चोरी किया गया जिसे मो0 शकील उर्फ गुड्डू द्वारा खरीदा गया।

सुरागरसी पतारसी टीम रहीं शामिल

1- रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष तल्लीताल
2- का0 मब्बू मियां
3- हे0का0 गोपाल टम्टा
4- रि0का0 हरीश गोस्वामी
5- रि0का0 राहुल कुमार

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

1- उ0नि0 अविनाश मौर्य, चौकी प्रभारी ज्योलीकोट
2- हे0का0 सुखपाल सिंह
3- पीआरडी विपिन चंद्र
4- चालक दीपक जोशी