नैनीताल: भुवन पोखरिया ने स्वयं की सुरक्षा के लिए रची झूठी साजिश, पुलिस कप्तान ने सिखाया सबक

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के चोरगलिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भुवन पोखरिया से जुड़ा मामला सामने आया है।

माननीय न्यायालय को कार्यवाही हेतु भेजी रिपोर्ट

पुलिस‌ से मिली जानकारी के अनुसार भुवन पोखरिया पर हुए जानलेवा हमले का कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला है। जिसके बाद जांच अधिकारी ने कोर्ट में जांच रिपोर्ट और जुर्म खारिज रिपोर्ट पेश कर दी है।

जानलेवा हमले की दी थी रिपोर्ट

पुलिस के अनुसार जिन कार सवारों पर भुवन‌ पोखरिया ने हमला करने का आरोप लगाया था, पुलिस को उनके बयानों में विरोधाभास हो रहा है। घटनास्थल के आसपास भी लोगों ने ऐसी किसी घटना या कार पर हमले से मना किया था। उन्होंने अपने ऊपर जानलेवा हमले के संबंध में 15 दिसंबर को चोरगलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।