नैनीताल: बस की टक्कर से बाइक सवार घायल, मुकदमा दर्ज

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा रोड हनुमान मंदिर के पास एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बस चालाक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर अमन की बाइक में जोरदार टक्कर मारी

पुलिस को दी तहरीर में राहुल गुप्ता पुत्र रामाशंकर निवासी पर्वतीय मोहल्ला बरेली रोड हल्द्वानी नैनीताल का रहने वाला है। कहा कि बीते दिन उसका छोटा भाई अमन कुमार गुप्ता उम्र 24 वर्ष जो कि अपने घर से दोस्तों के साथ अलग – अलग मोटरसाइकिलों में सवार होकर हल्द्वानी से हरिद्वार को जा रहे थे। इसी बीच कमलुवागंजा रोड हुनुमान मंदिर से 400-500 मीटर आगे एक बस चालाक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर अमन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर घायल हो गया। वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है।